मंडी। सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आने वाला है। क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय के निर्देशानुसार सेना भर्ती कार्यालय मंडी 18 से 25 जून तक ढालपुर खेल मैदान कुल्लू में खुली भर्ती का आयोजन कर रहा है।
इसमें जिला मंडी, कुल्लू तथा लाहौल स्पिति के युवा सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर तकनीकी एवं सोल्जर क्लर्क कैटेगरी के लिए भर्ती प्रक्रिया में पात्र होंगे। भर्ती निदेशक मंडी डीके हरिदास ने इसकी पुष्टि की है। ओपन भर्ती के तहत 18 जून को सोल्जर क्लर्क एवं एसकेटी वर्ग की भर्ती होगी। इसमें मंडी, कूल्लू और लाहौल स्पिति तीनों जनपद के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।
19 जून को मंडी जिला सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए सदर मंडी, चच्योट, थुनाग, लडभड़ोल एवं करसोग तहसील के उम्मीदवार, 20 जून को सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर, सरकाघाट, 21 जून को कुल्लू एवं लाहौल स्पिति जिला के उम्मीदवारों सहित सिक्ख मजहवी और रामदासिया तथा 22 जून को सोल्जर तकनीकी और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट के लिए मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पिति तीनाें जिलाें के युवाओं की भर्ती करवाई जाएगी। 23-24 जून को समस्त कैटेगरी के स्वास्थ्य परीक्षण में बकाया अभ्यार्थियाें का मेडिकल लिया जाएगा।
सोल्जर क्लर्क और सोल्जर तकनीकी के लिए आयु सीमा साढ़े सत्रह से 23 वर्ष जबकि सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए साढ़े सत्रह से 21 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान युवाओं को 1.6 किमी दौड़, पुलअप कम से कम छह बार, गड्ढा कूद 9 फुट तथा जिगजैग बैलेंस से गुजरना होगा। ग्राउंड प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यार्थियों के पात्रता के लिए निर्धारित डाक्यूमेंट की चैकिंग तथा उसके बाद मेडिकल होगा। मेडिकल में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए अलग से तिथि मिलेगी।
भर्ती निदेशक मंडी डीके हरिदास ने बताया कि सेना में भर्ती होने का बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। भर्ती के लिए निर्धारित आवश्यक दस्तावेज और रिलेशन के आधार पर भर्ती देने वालाें के पास रिलेशन प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।