जोगिंद्रनगर (मंडी )। जोगिंद्रनगर शहर के लक्ष्मी बाजार निवासी विवाहिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 417 के तहत पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। इस आरोप में पुलिस नेे गरोडू निवासी दीपक को बुधवार को अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी जियालाल आजाद की अदालत में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को 21 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।