मंडी। मंडी शहर में अवैध निर्माणों पर नप का हथोड़ा चलना शुरू हो गया है। मंगलवार को नप ने वार्ड नंबर एक जवाहर नगर में दो अवैध भवनों को गिरा दिया। नगर परिषद ने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में दो अवैध निर्माण गिराए। जबकि अवैध कब्जे हटाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा। नप की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। कई लोगों ने तो अपने आप ही अवैध कब्जे हटाने की शुरूआत कर दी है। प्रदेश उच्च न्यायालय ने नप से मंडी शहर में सरकारी भूमि पर हुए 47 अवैध कब्जों को लेकर की गई कार्रवाई को लेकर जवाब तलब किया है। इसके चलते नगर परिषद हरकत में आई है। इस बारे में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट नप को 28 मई को उच्च न्यायालय में पेश की जानी है। इससे पूर्व नप की ओर से अवैध कब्जा धारकों को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण तोड़ने को कहा था। मगर जब लोगों की ओर से अवैध कब्जे नहीं हटाए तो नप ने ही मंगलवार को अवैध निर्माणों पर हथौड़ा चला दिया।
नप ने पहले दिन की गई कार्रवाई के तहत खलियार में उपायुक्त आवास के पास कृष्णा देवी और चाइल्ड केयर सेंटर के पास डा. रमेश कुमार के अवैध निर्माण तोड़ डाले। कृष्णा देवी ने जहां सरकारी भूमि पर बाथरूम और एक कमरे का निर्माण करके रखा हुआ था, वहीं डा. रमेश ने सड़क के साथ सरकारी भूमि पर दो कमरों का निर्माण कर दिया गया था। कृष्णा देवी के परिजनों ने नप से इस बात की मांग जरूर रखी कि सभी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
बाक्स--
मंडी। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि नप ने कार्रवाई करते हुए दो भवनों को गिरा दिया है। बुधवार को भी अवैध निर्माण गिराये जाएंगे। नप ने लोक निर्माण विभाग से जेसीबी मशीन भी मांगी है।