मंडी। शहर के आधुनिक व्यवसायिक केंद्र इंदिरा मार्केट के बड़े देनदारों की सूची मंगलवार को नप ने सार्वजनिक कर दी है। नगर परिषद (नप)ने उपायुक्त के आदेशों पर अमल करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर देनदारों के नामों की सूचियां चिपका दी। मंगलवार सुबह जैसे ही नगर परिषद ने चौहटा, इंदिरा मार्केट और नप कार्यालय के बाहर यह सूचियां लगाई तो इन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हालांकि, नप ने फिलहाल 50 हजार से अधिक की देनदारी वाले दुकानदारों की सूची सार्वजनिक की है। इसमें सबसे अधिक की राशि साढ़े सात लाख से अधिक है। इनमें से 54 नाम ही अभी सार्वजनिक किए हैं। इसमें कइयों ने तो किराये के रूप में नप के लाखों रुपए पर भी कुंडली मार कर रखी हुई है।
नगर परिषद का कहना है कि जब तक यह डिफाल्टर किराया अदा नहीं करेंगे, तब तक यह सूचियां नहीं हटाई जाएंगी। नप की एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि दो सौ से अधिक दुकानदारों के पास फंसी हुईहै। अकेले इंदिरा मार्केट के दुकानदारों ने ही 50 लाख से अधिक रुपए नगर परिषद के चुकाने हैं। नगर परिषद कई बार इन लोगों को नोटिस दे चुकी है।
इस बारे उपायुक्त मंडी भी नगर परिषद को कार्रवाई करने के आदेश दे चुके हैं। मंगलवार को नप ने इन सूचियों को सार्वजनिक स्थानों पर चिपका दिया। इधर, नप की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया का कहना है कि अभी तक 54 नामों को ही सार्वजनिक किया गया है। जब तक यह लोग पैसे अदा नहीं करेंगे, तब तक इन सूचियों को वहां से नहीं हटाया जाएगा। इसके बाद भी अगर इन लोगों ने किराया नहीं चुकाया तो मामले को हाउस में रखा जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।