मंडी। ऐतिहासिक पड्डल मैदान में खेली गई 10वीं चमन लाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी जंग में सिंह गारमेंटस ने धमाकेदार जीत दर्ज की। फाइनल में सिंह गारमेंटस ने थर्ड आईआरबीएन पंडोह को 43 रनों के अंतर से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंह गारमेंटस ने निर्धारित 20 ओवरों में शानदार 143 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसमें अजय राय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों की पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी थर्ड आईआरबीएन पंडोह महज 80 रनाें पर ही घुटने टेक गई। सिंह गारमेंटस के कप्तान मनी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके अलावा सकुन सैनी ने भी 4 विकेट अर्जित कर थर्ड आईआरबीएन को शुरूआत में ही बैकफुट पर ला खड़ा कर दिया। सिंह गारमेंटस ने थर्ड आईआरबीएन पर 43 रनाें से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल बाजी अपने नाम कर ली।
मंडी। ऐतिहासिक पड्डल मैदान में खेली गई 10वीं चमन लाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी जंग में सिंह गारमेंटस ने धमाकेदार जीत दर्ज की। फाइनल में सिंह गारमेंटस ने थर्ड आईआरबीएन पंडोह को 43 रनों के अंतर से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंह गारमेंटस ने निर्धारित 20 ओवरों में शानदार 143 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसमें अजय राय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों की पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी थर्ड आईआरबीएन पंडोह महज 80 रनाें पर ही घुटने टेक गई। सिंह गारमेंटस के कप्तान मनी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके अलावा सकुन सैनी ने भी 4 विकेट अर्जित कर थर्ड आईआरबीएन को शुरूआत में ही बैकफुट पर ला खड़ा कर दिया। सिंह गारमेंटस ने थर्ड आईआरबीएन पर 43 रनाें से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल बाजी अपने नाम कर ली।