{"_id":"30331","slug":"Mandi-30331-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"अधिकारी समय पर पूरा करें कार्य : जयराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अधिकारी समय पर पूरा करें कार्य : जयराम
Mandi
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
मंडी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जयराम ठाकुर ने परिधि गृह मंडी में लोक निर्माण विभाग की ओर से सराज विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियोें से क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करने का आह्वान किया। वहीं विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की। छुटपुट कार्यों को अंतिम रूप देकर 10 जून तक पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए अधिकारियों से गुणवत्ता रखने के लिए मौके पर दौरा करने का आह्वान किया।
उन्होंने बसाण-सोमगाड़-डिडर, सुधराणी-थट्टा, घाट-गाड़ागुसैणी, बंदल-कशमलीधार, छत्तरी-मगरूगला, छत्तरी-काकड़ाधार, जरोल-जुगाण, थुनाग-किल्टी, बगस्याड़-परवाड़ा एवं थलोट-पंजाई सड़क को जून माह में जनता को समर्पित करने को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीसी कटोच, अधिशासी अभियंता गोहर ठाकुर दास, अधिशासी अभियंता करसोग आरके कश्यप, सहायक अभियंता केके शर्मा सहित कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित थे।
मंडी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जयराम ठाकुर ने परिधि गृह मंडी में लोक निर्माण विभाग की ओर से सराज विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियोें से क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करने का आह्वान किया। वहीं विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की। छुटपुट कार्यों को अंतिम रूप देकर 10 जून तक पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए अधिकारियों से गुणवत्ता रखने के लिए मौके पर दौरा करने का आह्वान किया।
उन्होंने बसाण-सोमगाड़-डिडर, सुधराणी-थट्टा, घाट-गाड़ागुसैणी, बंदल-कशमलीधार, छत्तरी-मगरूगला, छत्तरी-काकड़ाधार, जरोल-जुगाण, थुनाग-किल्टी, बगस्याड़-परवाड़ा एवं थलोट-पंजाई सड़क को जून माह में जनता को समर्पित करने को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीसी कटोच, अधिशासी अभियंता गोहर ठाकुर दास, अधिशासी अभियंता करसोग आरके कश्यप, सहायक अभियंता केके शर्मा सहित कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित थे।