जोगिंद्रनगर (मंडी)। जोगिंद्रनगर बस अड्डा पर सोमवार को सीटू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं, क्रमिक भूख हड़ताल 14वें दिन में प्रवेश कर गई है। इस मौके पर कुशाल भारद्वाज, रणजीत राणा, सुनील बरवाल, अशोक कुमार, रविंद्र, उमेश ठाकुर, अवतार कटोच, रमेश चंद, विकास ठाकुर, राकेश कुमार, राजेश चौधरी, प्रताप चंद, नवीन कुमार, धर्मवीर, होशियार सिंह, जीत सिंह, के अलावा किसान सभा, सीटू, नौजवान सभा, एसएफआई और युवक मंडलों के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए कुशाल भारद्वाज ने कहा कि वर्षों से जनता की लंबित पड़ी मांग जोगिंद्रनगर में हिमाचल पथ परिवहन निगम का डिपो, लडभड़ोल में सरकारी कालेज और मजदूरों को ब्रेक पीरियड की सीनियोरिटी देकर आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके दिहाड़ीदारों को शीघ्र नियमित किया जाए। जनता की मांगों को पूरा करने के लिए 48 हजार लोगों का समर्थन हासिल किया है। यदि सरकार ने समय रहते जनता की मांगों की ओर गौर नहीं किया तो 12 जून को जोगिंद्रनगर में आज तक का सबसे बड़ा जन प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे। सोमवार को क्रमिक अनशन पर जोगिंद्रनगर के मकरीड़ी सेक्शन के मजदूरों रेवतराम, ओमप्रकाश, कांता देवी और मंगला देवी ने मोर्चा संभाला है।