कुल्लू। जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में पुलिस ने एक जीप में शराब की 193 पेटी पकड़ी है। कांगड़ा जिले के दो लोग शराब की इस खेप को लेकर जा रहे थे। दियार चौक पर पुलिस ने जब जीप की तलाशी ली तो इसमें देसी शराब की 148 पेटी, जबकि अंग्रेजी शराब की 45 पेटी बरामद हुई।
पुलिस ने पकड़ी शराब को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात भुंतर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जीप में अवैध शराब को लेकर जा रहे है। इसके बाद एसएचओ भुंतर नागदेव की अगुुवाई में पुलिस की टीम ने दियार चौक पर एच 37 एफ-9573 जीप को तलाशी के लिए रोका। इसमें सतीश कुमार (28), पुत्र नानक चंद निवासी बथान, डाकघर पंचरुखी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा और अंकज शर्मा उर्फ अभी (40), पुत्र स्व. किशोरी लाल निवासी बरोल, डाकघर पंचरुखी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा बैठे हुए थे। दोनों से पुलिस ने पूछा कि जीप में क्या लेकर जा रहे हैं। दोनों पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जीप की तलाशी पर शराब पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि 31 मार्च से पहले शराब के ठेकों की नीलामी नए सिरे से होनी है। ऐसे में पुराना स्टाक खत्म करने के चक्कर में शराब कई जिलों में पहुंचाई जा रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने भुंतर में शराब की 193 पेटियां पकड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।
कुल्लू। जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में पुलिस ने एक जीप में शराब की 193 पेटी पकड़ी है। कांगड़ा जिले के दो लोग शराब की इस खेप को लेकर जा रहे थे। दियार चौक पर पुलिस ने जब जीप की तलाशी ली तो इसमें देसी शराब की 148 पेटी, जबकि अंग्रेजी शराब की 45 पेटी बरामद हुई।
पुलिस ने पकड़ी शराब को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात भुंतर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जीप में अवैध शराब को लेकर जा रहे है। इसके बाद एसएचओ भुंतर नागदेव की अगुुवाई में पुलिस की टीम ने दियार चौक पर एच 37 एफ-9573 जीप को तलाशी के लिए रोका। इसमें सतीश कुमार (28), पुत्र नानक चंद निवासी बथान, डाकघर पंचरुखी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा और अंकज शर्मा उर्फ अभी (40), पुत्र स्व. किशोरी लाल निवासी बरोल, डाकघर पंचरुखी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा बैठे हुए थे। दोनों से पुलिस ने पूछा कि जीप में क्या लेकर जा रहे हैं। दोनों पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जीप की तलाशी पर शराब पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि 31 मार्च से पहले शराब के ठेकों की नीलामी नए सिरे से होनी है। ऐसे में पुराना स्टाक खत्म करने के चक्कर में शराब कई जिलों में पहुंचाई जा रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने भुंतर में शराब की 193 पेटियां पकड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।