उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। पढ़ाई के साथ खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। विद्यार्थियों को खेलों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। यह बात लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मड़ग्रां के वार्षिक समारोह में कही।
समारोह में छात्र-छात्राओं ने लाहौली, कुल्लवी, पंगवाली, किन्नौरी कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य सतीश कुमार कौड़ा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
समारोह में 12वीं कक्षा के सुमित और 11वीं कक्षा की सुनैना को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का खिताब मिला। लक्ष्मी हाउस को बेस्ट हाउस चुना गया, जबकि नौवीं कक्षा की छात्रा सुहानी को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया।
पाठशाला के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इसमें नंदिनी, अर्पिता, अमन ठाकुर, उदय, अर्चिता, प्रशिका, विरेंद्र सिंह, विजेता, सुहानी, सुनैना, अंकिता, रितेश, सिमरन, अर्जुन ठाकुर, कर्ण, अक्षय, सुमित, चंदन, सिमरन, दिनेश, मुस्कान को विधायक रवि ठाकुर ने पुरस्कृत किया।
विधायक ने मड़ग्रां स्कूल के अंतर्गत आने वाली दस पाठशालाओं को समारोह में प्रस्तुति देने पर पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव प्यारे लाल शर्मा, निरीक्षण विंग के शिक्षा उपनिदेशक सुरेश विद्यार्थी, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग हंसराज कौशल, एसएमसी अध्यक्ष वीर सिंह राजपूत, बीडीसी शीला देवी आदि उपस्थित रहे। संवाद