पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कुल्लू। जिले में बिकने वाली दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को भुंतर शहर के पास तेगूबेहड़ इलाके में चल रहे तीन मेडिकल स्टोर में दबिश देकर खांसी, जुकाम, मधुमेह, रक्तचाप समेत आठ दवाइयां के सैंपल भरे हैं।
सैंपल लेने के बाद इन्हें जांच के लिए विभागीय लैब कंडाघाट भेजा गया है। सैंपल लेने गई टीम की दबिश के बाद यहां हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोगों की ओर से दवाइयों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद विभाग की टीम भुंतर की तरफ तेगुबेहड़ के लिए रवाना हुई। यहां पर चल रहे एक मेडिकल स्टोर में टीम ने दबिश दी और रिकॉर्ड चेक करने के साथ ही खांसी और जुकाम की दवाई के सैंपल लिए। इसके बाद दूसरे मेडिकल स्टोर में मधुमेह की दवाइयों के सैंपल लिए गए। तीसरे मेडिकल स्टोर से भी कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए। इन सैंपल को जांच के लिए कंडाघाट भेजा गया है। लैब से जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उधर, स्वास्थ्य विभाग में दवा निरीक्षक दिनेश गौतम ने कहा कि भुंतर के पास तेगूबेहड़ में तीन मेडिकल स्टोर से दवाइयों के आठ सैंपल भरे हैं। इनमें खासी, बुखार, मधुमेह आदि की दवाइयां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सैंपल को जांच के लिए विभागीय लैब में भेजा गया है। जनवरी महीने में भी विभाग की ओर से कई जगहों से इस तरह के सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट सही पाई गई है। दवाइयों के सैंपल भरने का क्रम जारी रहेगा।
कुल्लू। जिले में बिकने वाली दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को भुंतर शहर के पास तेगूबेहड़ इलाके में चल रहे तीन मेडिकल स्टोर में दबिश देकर खांसी, जुकाम, मधुमेह, रक्तचाप समेत आठ दवाइयां के सैंपल भरे हैं।
सैंपल लेने के बाद इन्हें जांच के लिए विभागीय लैब कंडाघाट भेजा गया है। सैंपल लेने गई टीम की दबिश के बाद यहां हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोगों की ओर से दवाइयों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद विभाग की टीम भुंतर की तरफ तेगुबेहड़ के लिए रवाना हुई। यहां पर चल रहे एक मेडिकल स्टोर में टीम ने दबिश दी और रिकॉर्ड चेक करने के साथ ही खांसी और जुकाम की दवाई के सैंपल लिए। इसके बाद दूसरे मेडिकल स्टोर में मधुमेह की दवाइयों के सैंपल लिए गए। तीसरे मेडिकल स्टोर से भी कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए। इन सैंपल को जांच के लिए कंडाघाट भेजा गया है। लैब से जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उधर, स्वास्थ्य विभाग में दवा निरीक्षक दिनेश गौतम ने कहा कि भुंतर के पास तेगूबेहड़ में तीन मेडिकल स्टोर से दवाइयों के आठ सैंपल भरे हैं। इनमें खासी, बुखार, मधुमेह आदि की दवाइयां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सैंपल को जांच के लिए विभागीय लैब में भेजा गया है। जनवरी महीने में भी विभाग की ओर से कई जगहों से इस तरह के सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट सही पाई गई है। दवाइयों के सैंपल भरने का क्रम जारी रहेगा।