पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मनाली (कुल्लू)। पूरे देश के साथ-साथ मनाली के होटलों को बुक करने वाली ओयो कंपनी का मनाली की होटल एसोसिएशन ने विरोध के बाद बहिष्कार किया है। मनाली होटलियर एसोसिएशन की शनिवार को प्रधान अनूप राम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में मनाली के लगभग 350 होटलियरों की ओर से ओयो से अनुबंध किया गया था। लेकिन ओयो कंपनी ने मनाली के होटलों को पर्यटन सीजन के दौरान बुक करने पर कमरों का भुगतान नहीं किया, जिसमें प्रत्येक होटल को लाखों रुपये देने हैं। होटलियर मनीष जैन ने बताया कि ओयो कंपनी ने गर्मियों में पर्यटन सीजन के दौरान कमरे बुक किए थे, जिसके उन्होंने लाखों रुपये उससे लेने हैं। लेकिन कंपनी ने अभी तक कोई भुगतान नहीं किया है। होटलियर प्रायल आचार्य, पुनित भल्ला, धर्मजीत तथा साहिल आचार्य ने कहा कि ओयो ने उनका भुगतान नहीं किया है। कहा कि उन्होंने ओयो से अनुबंध किया था पर अप्रैल से लेकर जुलाई तक लाखों रुपये नहीं दिए। कहा कि कंपनी प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित होटलों के कमरे के रेट के बजाय मर्जी से सैलानियों से राशि ले रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान लगाए गए कमरों का कोई भी भुगतान नहीं होने से वह चिंतित थे। मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने बताया कि बैठक में ओयो से अनुबंध करने वाले सभी होटलियरों ने बैठक में भाग लिया। मनाली के सैकड़ों होटलों के लाखों रुपये ओयो कंपनी के पास देय है। लेकिन मेल व पत्राचार करने के बाद भी उन्हें इसका भुगतान नहीं किया गया। बताया कि होटलियर एसोसिएशन अब होटलियरों के साथ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
मनाली (कुल्लू)। पूरे देश के साथ-साथ मनाली के होटलों को बुक करने वाली ओयो कंपनी का मनाली की होटल एसोसिएशन ने विरोध के बाद बहिष्कार किया है। मनाली होटलियर एसोसिएशन की शनिवार को प्रधान अनूप राम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में मनाली के लगभग 350 होटलियरों की ओर से ओयो से अनुबंध किया गया था। लेकिन ओयो कंपनी ने मनाली के होटलों को पर्यटन सीजन के दौरान बुक करने पर कमरों का भुगतान नहीं किया, जिसमें प्रत्येक होटल को लाखों रुपये देने हैं। होटलियर मनीष जैन ने बताया कि ओयो कंपनी ने गर्मियों में पर्यटन सीजन के दौरान कमरे बुक किए थे, जिसके उन्होंने लाखों रुपये उससे लेने हैं। लेकिन कंपनी ने अभी तक कोई भुगतान नहीं किया है। होटलियर प्रायल आचार्य, पुनित भल्ला, धर्मजीत तथा साहिल आचार्य ने कहा कि ओयो ने उनका भुगतान नहीं किया है। कहा कि उन्होंने ओयो से अनुबंध किया था पर अप्रैल से लेकर जुलाई तक लाखों रुपये नहीं दिए। कहा कि कंपनी प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित होटलों के कमरे के रेट के बजाय मर्जी से सैलानियों से राशि ले रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान लगाए गए कमरों का कोई भी भुगतान नहीं होने से वह चिंतित थे। मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने बताया कि बैठक में ओयो से अनुबंध करने वाले सभी होटलियरों ने बैठक में भाग लिया। मनाली के सैकड़ों होटलों के लाखों रुपये ओयो कंपनी के पास देय है। लेकिन मेल व पत्राचार करने के बाद भी उन्हें इसका भुगतान नहीं किया गया। बताया कि होटलियर एसोसिएशन अब होटलियरों के साथ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।