कुल्लू। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की कक्षा दसवीं तथा जमा दो में वर्ष 2017-18 में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की ओर से निवासन रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के अंतर्गत लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं।
जिला कुल्लू में दसवीं और जमा दो कक्षा के करीब 606 विद्यार्थियों को लैपटॉप आवंटित किए जाएंगे। इसमें दसवीं कक्षा के 267 तथा जमा दो के 339 विद्यार्थी शामिल हैं। विज्ञान संकाय में 129, कला विषय में 173 और वाणिज्य संकाय में 37 मेधावियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना का शुभारंभ वन मंत्री 22 फरवरी को देव सदन कुल्लू में करेंगे। शिक्षा उपनिदेशक बलवंत ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम में दसवीं कक्षा में प्रथम पांच मेधावी तथा पांच-पांच मेधावी जमा दो के प्रति संकाय को वन मंत्री लैपटॉप प्रदान करेंगे। 23 फरवरी को वन मंत्री मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी मेधावी छात्रों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में लैपटॉप वितरित करेंगे। 24 फरवरी को शिक्षा उप निदेशक कार्यालय कुल्लू में शेष मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने वाले विद्यार्थी या उनके अभिभावक फार्म, जो कि उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है, इस प्रपत्र को पाठशाला प्रमुख की ओर से हस्ताक्षरित किया जाना है तथा संबंधित छात्र की मार्कशीट की छायाप्रति तथा अभिभावक के आधार कार्ड की प्रति साथ लाना अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के दसवीं कक्षा में 621 से अधिक तथा जमा दो कक्षा विज्ञान में 437, कला में 391 तथा वाणिज्य में 410 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, केवल वही छात्र-छात्राएं ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे, इन छात्रों की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की कक्षा दसवीं तथा जमा दो में वर्ष 2017-18 में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की ओर से निवासन रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के अंतर्गत लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं।
जिला कुल्लू में दसवीं और जमा दो कक्षा के करीब 606 विद्यार्थियों को लैपटॉप आवंटित किए जाएंगे। इसमें दसवीं कक्षा के 267 तथा जमा दो के 339 विद्यार्थी शामिल हैं। विज्ञान संकाय में 129, कला विषय में 173 और वाणिज्य संकाय में 37 मेधावियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना का शुभारंभ वन मंत्री 22 फरवरी को देव सदन कुल्लू में करेंगे। शिक्षा उपनिदेशक बलवंत ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम में दसवीं कक्षा में प्रथम पांच मेधावी तथा पांच-पांच मेधावी जमा दो के प्रति संकाय को वन मंत्री लैपटॉप प्रदान करेंगे। 23 फरवरी को वन मंत्री मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी मेधावी छात्रों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में लैपटॉप वितरित करेंगे। 24 फरवरी को शिक्षा उप निदेशक कार्यालय कुल्लू में शेष मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने वाले विद्यार्थी या उनके अभिभावक फार्म, जो कि उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है, इस प्रपत्र को पाठशाला प्रमुख की ओर से हस्ताक्षरित किया जाना है तथा संबंधित छात्र की मार्कशीट की छायाप्रति तथा अभिभावक के आधार कार्ड की प्रति साथ लाना अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के दसवीं कक्षा में 621 से अधिक तथा जमा दो कक्षा विज्ञान में 437, कला में 391 तथा वाणिज्य में 410 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, केवल वही छात्र-छात्राएं ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे, इन छात्रों की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।