पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कुल्लू। पुलिस की ओर से चरस माफिया के खिलाफ चलाए अभियान के तहत अब पार्वती वैली के ही पर्यटन स्थल खीरगंगा ट्रैक पर टेंट में पर्यटकों को नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेच रहे पांच टेंट चलाने वालों से 91.8 ग्राम चरस, जबकि राजस्थान, दिल्ली और बंगलूरु के पर्यटकों से 13.3 ग्राम चरस के अलावा अफीम भी बरामद की है।
टेंटों में मंगलवार को पुलिस की दबिश के बाद खीरगंगा ट्रैक पर टेंट चलाने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिकर्ण क्षेत्र के तहत खीरगंगा ट्रैक पर टेंटों में पर्यटकों को नशा बेचा जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने खीरगंगा ट्रैक पर नशा करने वाले व वहां टेंट लगाकर पर्यटकों को नशा बेच रहे टेंट में दबिश दी। तलाशी के दौरान टेंट लगाने वाले मोबी राय (42) निवासी बरशैणी से 40 ग्राम, रतन चंद (40) स्थानीय निवासी नकथान से 23.1 ग्राम, सुनीता थापा नेपाली (32) से 12.4 ग्राम अफीम व 2.16 ग्राम चरस, झलक नेपाली (35) निवासी बरशैणी से 12.6 ग्राम, अजय नेपाली (22) से 3.7 ग्राम चरस व एक कारतूस बारह बोर बंदूक का मिला। पर्यटक अर्जित (18) निवासी गंगानगर राजस्थान, सोनाली (30) निवासी बंगलूरु व भरत शर्मा (23) निवासी दिल्ली से 13.3 ग्राम चरस बरामद की गई। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि धार्मिक व पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के नशे पर पूर्ण पाबंदी है। इसी मुहिम के तहत पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर गश्त के दौरान पांच टेंट वालों और पर्यटकों से 94 ग्राम चरस, 12.6 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने कहा कि टेंट लगाने वालों और पर्यटकों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे सदर थाना में दर्ज किए गए हैं। कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
कुल्लू। पुलिस की ओर से चरस माफिया के खिलाफ चलाए अभियान के तहत अब पार्वती वैली के ही पर्यटन स्थल खीरगंगा ट्रैक पर टेंट में पर्यटकों को नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेच रहे पांच टेंट चलाने वालों से 91.8 ग्राम चरस, जबकि राजस्थान, दिल्ली और बंगलूरु के पर्यटकों से 13.3 ग्राम चरस के अलावा अफीम भी बरामद की है।
टेंटों में मंगलवार को पुलिस की दबिश के बाद खीरगंगा ट्रैक पर टेंट चलाने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिकर्ण क्षेत्र के तहत खीरगंगा ट्रैक पर टेंटों में पर्यटकों को नशा बेचा जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने खीरगंगा ट्रैक पर नशा करने वाले व वहां टेंट लगाकर पर्यटकों को नशा बेच रहे टेंट में दबिश दी। तलाशी के दौरान टेंट लगाने वाले मोबी राय (42) निवासी बरशैणी से 40 ग्राम, रतन चंद (40) स्थानीय निवासी नकथान से 23.1 ग्राम, सुनीता थापा नेपाली (32) से 12.4 ग्राम अफीम व 2.16 ग्राम चरस, झलक नेपाली (35) निवासी बरशैणी से 12.6 ग्राम, अजय नेपाली (22) से 3.7 ग्राम चरस व एक कारतूस बारह बोर बंदूक का मिला। पर्यटक अर्जित (18) निवासी गंगानगर राजस्थान, सोनाली (30) निवासी बंगलूरु व भरत शर्मा (23) निवासी दिल्ली से 13.3 ग्राम चरस बरामद की गई। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि धार्मिक व पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के नशे पर पूर्ण पाबंदी है। इसी मुहिम के तहत पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर गश्त के दौरान पांच टेंट वालों और पर्यटकों से 94 ग्राम चरस, 12.6 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने कहा कि टेंट लगाने वालों और पर्यटकों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे सदर थाना में दर्ज किए गए हैं। कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।