पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नग्गर (कुल्लू)। बॉक्सिंग किट पर मुक्के बरसाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने घर का छोटा-मोटा काम भी किया। साथ ही ट्रैक सूट में जॉगिंग करने का आनंद भी उठाया। जी हां, धरोहर गांव नग्गर में शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मौका था भारतीय महिला बॉक्सर मैरीकॉम पर बन रही फिल्म की शूटिंग का। नग्गर निवासी पुरुषोत्तम शर्मा के घर पर शनिवार को दिन भर कुछ ऐसे ही दृश्य फिल्माए गए। इस दौरान घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। बॉक्सर बनीं प्रियंका चोपड़ा पर कई दृश्य कैमरे में कैद किए गए। कुल्लू-मनाली की वादियों में पिछले कुछ दिन से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। धरोहर गांव नग्गर में बने पुरुषोत्तम के काष्ठकुणी शैली के मकान को मैरीकॉम का घर दिखाया गया है। इसी घर में करीब चार दिन और फिल्म की शूटिंग होगी। जानकारी के अनुसार करीब दो सप्ताह तक कुल्लू-मनाली की वादियों में फिल्म की शूटिंग होगी। इसके बाद धर्मशाला में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे।
नग्गर (कुल्लू)। बॉक्सिंग किट पर मुक्के बरसाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने घर का छोटा-मोटा काम भी किया। साथ ही ट्रैक सूट में जॉगिंग करने का आनंद भी उठाया। जी हां, धरोहर गांव नग्गर में शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मौका था भारतीय महिला बॉक्सर मैरीकॉम पर बन रही फिल्म की शूटिंग का। नग्गर निवासी पुरुषोत्तम शर्मा के घर पर शनिवार को दिन भर कुछ ऐसे ही दृश्य फिल्माए गए। इस दौरान घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। बॉक्सर बनीं प्रियंका चोपड़ा पर कई दृश्य कैमरे में कैद किए गए। कुल्लू-मनाली की वादियों में पिछले कुछ दिन से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। धरोहर गांव नग्गर में बने पुरुषोत्तम के काष्ठकुणी शैली के मकान को मैरीकॉम का घर दिखाया गया है। इसी घर में करीब चार दिन और फिल्म की शूटिंग होगी। जानकारी के अनुसार करीब दो सप्ताह तक कुल्लू-मनाली की वादियों में फिल्म की शूटिंग होगी। इसके बाद धर्मशाला में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे।