काईस (कुल्लू)। खराहल घाटी की राउगी-कोटाधार सड़क दो करोड़ 11 लाख रुपये से पक्की होगी। लोनिवि ने इसके लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। सड़क का निर्माण ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ है। नौ किलोमीटर लंबी इस सड़क के पक्का होने से सोयल, सौर और कोटाधार के सैकड़ों लोगों को फायदा होगा। काईस सर्किल कमेटी के अध्यक्ष खेख राम ठाकुर ने कहा कि अब लोगों को जहां बरसात में कीचड़ की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा, वहीं पक्की सड़क के चलते सफर भी सुहाना हो जाएगा।
पूर्व प्रधान देवकी ठाकुर, पूर्व प्रधान तुले राम, वार्ड पंच आती देवी, वार्ड पंच पूने राम, पंचायत समिति सदस्य ओमी देवी और संजीव ठाकुर ने कहा कि सड़क पर तारकोल बिछने से गांव के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सड़क पक्की होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बिजली महादेव मंदिर तक पहुंचने में भी आसानी होगी। लोनिवि के सहायक अभियंता चमन ठाकुर ने बताया कि सड़क के लिए दो करोड़ 11 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। शीघ्र ही औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य आरंभ होगा।
काईस (कुल्लू)। खराहल घाटी की राउगी-कोटाधार सड़क दो करोड़ 11 लाख रुपये से पक्की होगी। लोनिवि ने इसके लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। सड़क का निर्माण ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ है। नौ किलोमीटर लंबी इस सड़क के पक्का होने से सोयल, सौर और कोटाधार के सैकड़ों लोगों को फायदा होगा। काईस सर्किल कमेटी के अध्यक्ष खेख राम ठाकुर ने कहा कि अब लोगों को जहां बरसात में कीचड़ की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा, वहीं पक्की सड़क के चलते सफर भी सुहाना हो जाएगा।
पूर्व प्रधान देवकी ठाकुर, पूर्व प्रधान तुले राम, वार्ड पंच आती देवी, वार्ड पंच पूने राम, पंचायत समिति सदस्य ओमी देवी और संजीव ठाकुर ने कहा कि सड़क पर तारकोल बिछने से गांव के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सड़क पक्की होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बिजली महादेव मंदिर तक पहुंचने में भी आसानी होगी। लोनिवि के सहायक अभियंता चमन ठाकुर ने बताया कि सड़क के लिए दो करोड़ 11 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। शीघ्र ही औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य आरंभ होगा।