पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
केलांग। हेलीकाप्टर भुंतर एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचने के कारण सोमवार को प्रस्तावित दो में से एक उड़ान को स्थगित कर दिया गया। हालांकि हेलीकाप्टर ने भुंतर एयरपोर्ट से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सिस्सू हेलीपेड के लिए उड़ान भरी।
लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल एथारीटि से अनुमति न मिलने के कारण सितिंगरी की दूसरी उड़ान को रद कर दिया गया। अमूमन सुबह करीब आठ बजे उड़ान भरने वाला हेलीकाप्टर सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक भुंतर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाया। एयरपोर्ट में 40 यात्रियों समेत उनके कई सगे संबंधी सुबह सात बजे से हेलीकाप्टर का इंतजार करते रहे। यही हाल लाहौल के सितिंगरी और सिस्सू हेलीपेड पर रहा। कड़ाके की ठंड के बीच यात्रियों को दस घंटों तक परेशान होना पड़ा। शाम करीब सवा पांच बजे सूचना दी गई कि सितिंगरी की उड़ान को रद कर दिया है। समिति के सह प्रभारी रूपलाल ने बताया कि हेलीकाप्टर के भुंतर एयरपोर्ट में देरी से पहुंचने के कारण सिंतिगरी की प्रस्तावित दूसरी उड़ान नहीं हो पाई।
केलांग। हेलीकाप्टर भुंतर एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचने के कारण सोमवार को प्रस्तावित दो में से एक उड़ान को स्थगित कर दिया गया। हालांकि हेलीकाप्टर ने भुंतर एयरपोर्ट से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सिस्सू हेलीपेड के लिए उड़ान भरी।
लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल एथारीटि से अनुमति न मिलने के कारण सितिंगरी की दूसरी उड़ान को रद कर दिया गया। अमूमन सुबह करीब आठ बजे उड़ान भरने वाला हेलीकाप्टर सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक भुंतर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाया। एयरपोर्ट में 40 यात्रियों समेत उनके कई सगे संबंधी सुबह सात बजे से हेलीकाप्टर का इंतजार करते रहे। यही हाल लाहौल के सितिंगरी और सिस्सू हेलीपेड पर रहा। कड़ाके की ठंड के बीच यात्रियों को दस घंटों तक परेशान होना पड़ा। शाम करीब सवा पांच बजे सूचना दी गई कि सितिंगरी की उड़ान को रद कर दिया है। समिति के सह प्रभारी रूपलाल ने बताया कि हेलीकाप्टर के भुंतर एयरपोर्ट में देरी से पहुंचने के कारण सिंतिगरी की प्रस्तावित दूसरी उड़ान नहीं हो पाई।