मनाली/पतलीकूहल। मनाली विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन कर पूर्व मंत्री राजकिशन गौड़ की पत्नी उमा गौड़ ने सबको चौंका दिया है। मनाली ब्लाक के अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ के टिकट को आवेदन करने के बावजूद उमा गौड़ का टिकट के लिए आवेदन करना यहां चरचा का विषय बना हुआ। माना जा रहा है कि मां उमा गौड़ से टिकट के लिए आवेदन करवाकर भुवनेश्वर गौड़ ने राजनीति की बिसात पर शतरंज की एक नई चाल चली है।
सूत्र बताते हैं कि यदि टिकट आवंटन के मामले में विरोधी सीनियर और जूनियर का सवाल उठाते हैं तो भुवनेश्वर अपनी जगह मां उमा गौड़ का नाम आगे कर देंगे। वहीं मनाली सीट के महिला कोटे में चले जाने की सूरत में भी उमा टिकट को गौड़ परिवार के पास ही रखने में एक मजबूत कड़ी का काम कर सकती हैं। इतना ही नहीं सहानुभूति फैक्टर के चलते भी उमा गौड़ अपने पति स्वर्गीय राजकिशन गौड़ की सेवाओं का हवाला देकर टिकट लाने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं। जानकारों का मानना है कि मनाली कांग्रेस में जिस तरह के समीकरण उभर रहे हैं उनमें गौड़ खेमे के लिए उमा तारणहार साबित हो सकती हैं।
मनाली/पतलीकूहल। मनाली विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन कर पूर्व मंत्री राजकिशन गौड़ की पत्नी उमा गौड़ ने सबको चौंका दिया है। मनाली ब्लाक के अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ के टिकट को आवेदन करने के बावजूद उमा गौड़ का टिकट के लिए आवेदन करना यहां चरचा का विषय बना हुआ। माना जा रहा है कि मां उमा गौड़ से टिकट के लिए आवेदन करवाकर भुवनेश्वर गौड़ ने राजनीति की बिसात पर शतरंज की एक नई चाल चली है।
सूत्र बताते हैं कि यदि टिकट आवंटन के मामले में विरोधी सीनियर और जूनियर का सवाल उठाते हैं तो भुवनेश्वर अपनी जगह मां उमा गौड़ का नाम आगे कर देंगे। वहीं मनाली सीट के महिला कोटे में चले जाने की सूरत में भी उमा टिकट को गौड़ परिवार के पास ही रखने में एक मजबूत कड़ी का काम कर सकती हैं। इतना ही नहीं सहानुभूति फैक्टर के चलते भी उमा गौड़ अपने पति स्वर्गीय राजकिशन गौड़ की सेवाओं का हवाला देकर टिकट लाने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं। जानकारों का मानना है कि मनाली कांग्रेस में जिस तरह के समीकरण उभर रहे हैं उनमें गौड़ खेमे के लिए उमा तारणहार साबित हो सकती हैं।