कुल्लू। मनाली भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद सिंह चंदेल ने कांग्रेस की सड़क संघर्ष समिति के आंदोलन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि इसकी आड़ में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर अपनी राजनीति चमकाने की फिराक में है। यहां जारी एक बयान में चंदेल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भुंतर-कुल्लू सड़क के लिए 8.66 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और इसका कार्य प्रगति पर है।
इसी प्रकार लगघाटी में कुल्लू-कड़ौन सड़क को चौड़ा करने के लिए 12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसकी टेंडर आवंटन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मणिकर्ण घाटी की सड़कों के लिए भी करोड़ों की धनराशि मंजूर की है।
अरविंद सिंह चंदेल ने कहा कि करोड़ों की धनराशि के प्रावधान के बावजूद पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर सड़क संघर्ष समिति का गठन करके अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं।
चंदेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में मंत्री और विपणन बोर्ड के चेयरमैन पद पर रहते हुए भी सत्य प्रकाश कुल्लू और बंजार की सड़कों के लिए कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं कर पाए। अब जिले में विभिन्न सड़कों को करोड़ों की धनराशि मंजूर होने के बाद सत्य प्रकाश ठाकुर बेवजह आंदोलन करके लोगों को गुमराह करना चाहते हैं।