कुल्लू। विश्व पर्यावरण दिवस पर हिमालयन पर्यावरण एवं वन्य प्राणी सुरक्षा समिति ने समाज की विभिन्न विभूतियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इसमें जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने विभिन्न विभूतियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
लाहौल से संबंध रखने वाले पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं समाज सेवक शिवचंद ठाकुर को घाटी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने पर राजकृष्ण गौड़ लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से दिया गया। 93 वर्षीय शिवचंद ठाकुर ने कला और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। भूतपूर्व वन मंत्री ठाकुर देवी सिंह के साथ रोहतांग टनल का सपना देखने वाले वह पहले शख्स रहे हैं। समिति ने बीआरओ के कमांडर कर्नल योगेश नायर को बर्फीले तूफान के बीच रोहतांग से बर्फ हटाने और रिकार्ड समय के भीतर मनाली-लेह सड़क को बहाल करने पर शान-ए-हिमाचल पुरस्कार से पुरस्कृत किया। मनाली के युवा तहसीलदार रमन घरसंगी को उनके कुशल कार्य क्षमता पर बेस्ट बिहेवियर अवार्ड, वन विभाग के डीएफओ बीएस राणा को हरियाली बचाने पर पुरस्कार दिए गए। परियोजनाओं के जरिये देश के हजारों लोगों को रोजगार मुहैया करवाने पर मोजरवियर कंपनी को श्रीरोमणी अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजन मिश्रा को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, एएसआई मोहन लाल को ट्रैफिक सुचारु रखने, सतीश सूद को बेस्ट टीचर, अशोक कुमार रांगरा को बहादुरी पुरस्कार, कल्पना ठाकुर को बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड, अभिषेक राय, सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर कार्य पर आशियां ग्रुप पतलीकूहल, बेबी कल्पना ठाकुर को ट्री ऑफ लाइफ, रवि बौद्ध को स्नो लेपर्ड और जवाहर शर्मा को लोगों को जागरूक करने पर सम्मानित किया गया।
इंटरनेशल प्रेस क्लब मनाली, कुल्लू प्रेस क्लब को विशिष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा श्याम चंद आजाद, राजेश शर्मा समेत कई पत्रकारों को भी एप्रीसीएिशन अवार्ड से नवाजा गया। समिति के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि समिति कई सालों से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित करती आ रही है।
कुल्लू। विश्व पर्यावरण दिवस पर हिमालयन पर्यावरण एवं वन्य प्राणी सुरक्षा समिति ने समाज की विभिन्न विभूतियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इसमें जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने विभिन्न विभूतियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
लाहौल से संबंध रखने वाले पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं समाज सेवक शिवचंद ठाकुर को घाटी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने पर राजकृष्ण गौड़ लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से दिया गया। 93 वर्षीय शिवचंद ठाकुर ने कला और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। भूतपूर्व वन मंत्री ठाकुर देवी सिंह के साथ रोहतांग टनल का सपना देखने वाले वह पहले शख्स रहे हैं। समिति ने बीआरओ के कमांडर कर्नल योगेश नायर को बर्फीले तूफान के बीच रोहतांग से बर्फ हटाने और रिकार्ड समय के भीतर मनाली-लेह सड़क को बहाल करने पर शान-ए-हिमाचल पुरस्कार से पुरस्कृत किया। मनाली के युवा तहसीलदार रमन घरसंगी को उनके कुशल कार्य क्षमता पर बेस्ट बिहेवियर अवार्ड, वन विभाग के डीएफओ बीएस राणा को हरियाली बचाने पर पुरस्कार दिए गए। परियोजनाओं के जरिये देश के हजारों लोगों को रोजगार मुहैया करवाने पर मोजरवियर कंपनी को श्रीरोमणी अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजन मिश्रा को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, एएसआई मोहन लाल को ट्रैफिक सुचारु रखने, सतीश सूद को बेस्ट टीचर, अशोक कुमार रांगरा को बहादुरी पुरस्कार, कल्पना ठाकुर को बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड, अभिषेक राय, सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर कार्य पर आशियां ग्रुप पतलीकूहल, बेबी कल्पना ठाकुर को ट्री ऑफ लाइफ, रवि बौद्ध को स्नो लेपर्ड और जवाहर शर्मा को लोगों को जागरूक करने पर सम्मानित किया गया।
इंटरनेशल प्रेस क्लब मनाली, कुल्लू प्रेस क्लब को विशिष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा श्याम चंद आजाद, राजेश शर्मा समेत कई पत्रकारों को भी एप्रीसीएिशन अवार्ड से नवाजा गया। समिति के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि समिति कई सालों से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित करती आ रही है।