कुल्लू। पार्वती वैली के शाट में सब्जी मंडी खोलने की तमाम औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। किसानों ने इसके लिए जमीनें भी दी हैं, मगर सरकार अभी तक यहां सब्जी मंडी शुरू नहीं कर पाई। इससे ग्रामीण उग्र हैं। किसान सभा के बैनर तले घाटी के सैकड़ों किसान आठ जून को जरी में विरोध करने जा रहे हैं। सैकड़ों किसान यहां धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस सिलसिले में हिमाचल किसान सभा पार्वती वैली की बैठक कमेटी के अध्यक्ष खीम राज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। राज्य सह सचिव एवं जिला कुल्लू के महासचिव होतम सिंह सौंखला ने कहा कि शाट में सब्जी मंडी खोलने की सभी औपचारिकताएं मार्च 2011 में पूरी हो गई है। छह अप्रैल को इस बारे कृषि उपज विपणन समिति के सचिव को ज्ञापन भी दिया है, मगर सरकार और समिति ने किसानों के हित में सब्जी मंडी खोलने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। प्रदेश सरकार ने पार्वती वैली के किसानों के हितों की अनदेखी की है। पार्वती वैली के स्थानीय किसान शाट में सब्जी मंडी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अब किसानों ने किसान सभा के बैनर तले सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है।
आठ जून को किसान सभा जरी में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। खीमी राज और महासचिव नरेश कुमार ने कहा कि सरकार और कृषि उपज विपणन समिति ने किसानों की सब्जी मंडी खोलने की मांग की अनदेखी की है। अब मजबूरन किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। आठ जून के प्रदर्शन के लिए किसान सभा पार्वती वैली के गांव-गांव में किसानों की बैठकें आयोजित करेगी। प्रदर्शन में सैकड़ों किसान भाग लेंगे।