काईस (कुल्लू)। शहर में सीवरेज से छूटे इलाकों को सीवरेज कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए आईपीएच महकमे ने मैगा प्रोजेक्ट तैयार किया है। लगभग 188 लाख रुपये के इस प्रोजेक्ट को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। इसके तहत शहर के तीन जोन के सैकड़ों घरों को सीवरेज से जोड़ा जाएगा।
शहर में संपूर्ण सीवरेज कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण आज भी कई घरों की गंदगी सीधा नदी-नालों में फेंकी जा रही है। इससे प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। लिहाजा, अब आईपीएच विभाग ने छूटे हुए इलाकोें को सीवरेज से जोड़ने के लिए खाका तैयार किया है। इसके तहत कुल 188 लाख रुपये शहरी विकास विभाग से मंजूर हुए हैं। जोन ए के तहत सरवरी पुल से लेकर रामशिला को लिया गया है। इसमें सुल्तानपुर, अखाड़ा बाजार, सरवरी आदि शामिल किए गए हैं। इन इलाकों में छूटे हुए घरों को भूतनाथ स्थित सीवरेज प्लांट से जोड़ा जाएगा। वहीं, जोन बी के तहत सरवरी पुल से लेकर गांधीनगर, ढालपुर, शास्त्रीनगर और लंकाबेकर आदि के इलाके शामिल किए गए हैं। इन्हें लंकाबेकर स्थित सीवरेज प्लांट से जोड़ा जाएगा। बदाह क्षेत्र को जोन सी में रखा गया है।
जोन बी के लिए अलग से तीन करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है। इससे कई दुर्गम इलाकों को भी जोड़ा जाएगा। आईपीएच के एसडीओ विवेक हाजरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 188 लाख रुपये की योजना को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। बदाह क्षेत्र के लिए तीन करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। सप्ताह भर में इसे भी मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद टेंडर करवाकर कार्य आरंभ किया जाएगा।