कुल्लू। लगघाटी क्षेत्र की जमा एक की छात्रा के साथ बंदी बनाकर दुराचार किया और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगघाटी क्षेत्र की युवती ने मणिकर्ण घाटी के युवक पर आरोप लगाया है कि पिछले करीब तीन दिनों ने युवक ने उसे अपने किराए के मकान में बंदी बनाकर रखा और तीन दिनों तक जान से मारने की धमकी देकर अश्लील हरकतें करता रहा। शनिवार की सुबह जब युवक बाथरूम में गया तो वह किसी तरह अपने आप को बचाकर कमरे से बाहर निकली आई। परिजनों से इस बारे में बताया तो परिजनों के साथ थाने जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। एएसपी संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया है और दुराचार की पुष्टि हुई है।
आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रकिया चल रही है। आरोपी की पहचान मणिकर्ण क्षेत्र के चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है।