कुल्लू। गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल संकट गहराने लगा है। जिला के कई गांवों में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मच गया है। मणिकर्ण घाटी के कई इलाकों मेें इन दिनों पानी की आपूर्ति घट गई है। मौहल, बदाह, कोलीबेहड़ इलाकों में भी पानी का संकट छा गया है। खराहल, बंजार और लगघाटी में पानी की भारी किल्लत चल रही है। ऊझी घाटी के भी कई गांवोें में पानी की मात्रा नाममात्र रह गई है।
जिले में विभिन्न पेयजल योजनाओं के जल स्रोतों में इन दिनों पानी घट गया है। इस कारण लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। आलम यह है कि पानी का गुजारा करने के लिए लोगों को घंटों तक प्राकृतिक बावड़ियों में लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। मणिकर्ण घाटी के सुनील कुमार, तेजा सिंह, रोहित, आलम चंद, अमर सिंह , वीर चंद, सुनील, लगघाटी के रोशन, रेवत राम, तारा चंद ने कहा कि घाटी में पानी की कई दिनों से किल्लत है। आईपीएच की लाइनों में पानी की मात्रा नाममात्र रह गई है। जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग से मांग की है कि समय रहते पानी की कमी को दूर किया जाए। आईपीएच के अधिशासी अभियंता आरके बरमाणी ने कहा कि कुछ इलाकों में पानी की कमी की शिकायतें मिली है। इसे ठीक करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ी तो इलाकों के लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई करवा दी जाएगी।