कुल्लू। कांग्रेस पार्टी के फ्रंटल संगठनों युवा कांग्रेस और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन में अस्तित्व को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों संगठनों में ठन गई है। युवा कांग्रेस के प्रभारी ने हाल ही में संपन्न हुई बैठक में कहा था कि राहुल गांधी बिग्रेड को मान्यता नहीं है। इस पर राहुल गांधी ब्रिगेड के नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए युवा कांग्रेस को ऐसी राजनीति करने से बाज आने को कहा है।
हाल ही में कुल्लू में युवा कांग्रेस का सम्मेलन हुआ था। इसमें युवा कांग्रेस प्रभारी विवेक कुमार ने राहुल गांधी ब्रिगेड की मान्यता को लेकर प्रश्न उठाए थे। राहुल गांधी ब्रिगेड ने इस सिलसिले में बैठक आयोजित करते हुए चेतावनी दी है कि युवा कांग्रेस भविष्य में ऐसी बयानबाजी से बाज आएं। क्योंकि इससे गलत भ्रांतियां उत्पन्न हो रही है। जो कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए घातक साबित हो सकती है। कुल्लू विधानसभा राहुल गांधी ब्रिगेड के अध्यक्ष प्रेम चंद ने कहा कि राहुल गांधी ब्रिगेड कांग्रेस हाईकमान से मांग करती है कि कांग्रेस पार्टी में व अपने पदों को दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
ऐसे छुटभैया नेताओं को कांग्रेस पार्टी में और किसी भी पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। बैठक में जिला कुल्लू के उपाध्यक्ष नंद लाल, महासचिव राजेश कुमार, संजीव कुमार, दुर्गा दत्त ,आकाश चौधरी, रोविन पंडित, सुलभ कौशल, अभिनंदन सूद और कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रेम चंद ने कहा कि जब से ओम प्रकाश जिलाध्यक्ष बने हैं, कुल्लू में राहुल गांधी बिग्रेड मजबूत हुई है। अब बूथ स्तर पर जाकर चुनावी अभियान छेड़ा जाएगा ताकि कांग्रेस पार्टी को जिताया जा सके।