कुल्लू। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन वैष्णो माता मंदिर परिसर में संपन्न हो गया है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विमल प्रसाद अग्रवाल ने की। इस सम्मेलन में 22 राज्यों के 200 पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विमल ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासंघ देश में अध्यापकों का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो अध्यापक समाज की समस्याओं के साथ राष्ट्रीय सोच को लेकर राष्ट्रहित में काम करता है। संगठन का राष्ट्र हित शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज इसका मुख्य ध्येय है। संगठन के 22 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार रजत जयंती वर्ष का आयोजन बंगलौर में किया जाएगा। आज अध्यापक को अपनी भूमिका को समझना होगा।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रवक्ता दर्शन लाल ने बताया कि इस सम्मेलन में दो दिन तक शिक्षा से जुडे़ विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी और पूरे वर्ष के कार्यक्रम व अध्यापक समाज से जुड़ी समस्याओं के बारे में चिंतन किया जाएगा। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री डा. सिंगल, संगठन महामंत्री महेंद्र कपूर, हिमाचल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन मिश्रा, प्रांत महासचिव रजनीश चौधरी, दर्शन लाल, जिला कुल्लू के प्रधान चतर सिंह, महामंत्री दुर्गा सिह ठाकुर सहित कार्यकारिणी के तमाम सदस्य सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
.....