भुंतर (कुल्लू)। हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ की बैठक में सरकार के माध्यम से गठित कल्याण बोर्र्ड में सभा के अध्यक्ष और महासचिव को शामिल न करने पर रोष जताया गया। पेशनर संघ के सदस्यों ने कहा कि यह सरासर गलत है। बैठक में संघ के दोनों प्रतिनिधियों को बोर्ड में जगह देने की वकालत की गई। शिव मंदिर भुंतर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता भुंतर खंड के प्रधान शमशेर सिंह गुलेरिया ने की। बैठक में संघ की राज्य कार्यकारिणी के हर निर्णय का पालन करने का ऐलान किया गया। गुलेरिया ने कहा कि सरकार ने अभी जो कल्याण बोर्ड का गठन किया है। उसमें सभा के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव को शामिल न करना गलत है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर सभी वित्तीय लाभ देने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है। संघ ने पेंशनरों को सभी वित्तीय लाभ एकमुश्त देने का आग्रह भी किया। संघ ने प्रमुख वित्त सचिव से सभी विभागों के मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए बजट का प्रावधान करने, कुल्लू-भुंतर मार्ग पर लगे स्पीड ब्रेकरों को हटाने और टायरिंग का काम शुरू करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मार्ग की खस्ता हालत से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। धूल मिट्टी से व्यापारियों का कारोबार ठप हो रहा है। बैठक में संघ के जिला महासचिव प्रेम चंद शर्मा, जिला संगठन मंत्री मनसाराम ठाकुर, भुुंतर खंड के महासचिव हरी सिंह, नोमी राम समेत कई पेंशनर उपस्थित थे।