केलांग। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उम्मीदवारों की प्रस्तावित सेना भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में 18 से 25 जून के बीच कुल्लू के ढालपुर तथा दूसरे चरण के तहत 28 और 29 जून को लाहौल के सितिंगरी में खुली भर्ती होगी। भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डीके हरिदास ने बताया कि 18 जून को सैनिक क्लर्क और एसकेटी की भर्ती की जाएगी। इसमें जिला लाहौल स्पीति, कुल्लू तथा मंडी जिलों के उम्मीदवारों के अलावा सेवारत सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के बच्चे, एनसीसी सर्टीफिकेट धारक तथा खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
21 जून को सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए लाहौल स्पीति तथा कुल्लू जिला के उम्मीदवार सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के बच्चे, एनसीसी सर्टीफिकेट धारक, खिलाड़ी, सिख, सिख मजहबी, रामदासिया वर्ग के युवा भर्ती में भाग ले सकते हैं । 22 जून को सैनिक तकनीकी और नर्सिंग सहायकों की भर्ती होगी। इसमें तीनों जिलों के उम्मीदवारों के अलावा सेवारत सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के बच्चे, एनसीसी सर्टीफिकेट धारक और खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
निदेशक सेना भर्ती कर्नल डीके हरिदास ने बताया कि सोलजर जीडी की खुली भर्ती के लिए 28 और 29 जून को अलग से हेलीपेड ग्राउंड सिटींगरी में आयोजन किया जा रहा है। उम्मीदवारों को सुबह 6 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा। लाहौल स्पीति तथा गोरखा उम्मीदवारों को सैनिक जनरल ड्यूटी (डिस्पैंस केटेगरी) के पदों के लिए सिर्फ 10वीं पास होना जरूरी है। सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों का जन्म 18 जून 1991 से 18 दिसंबर 1994 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ दसवीं पास होना जरूरी है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार अपने साथ सभी तरह के प्रमाण पत्र साथ लाएं।