कुल्लू। सूत्रधार भवन कुल्लू में साइंस स्कूल की फ्रेशर पार्टी में बच्चों ने खूब रंग जमाया। कार्यक्रम में कुल्लू साइंस स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें कमलेश को मिस्टर फ्रेशर और श्रीया को मिस फ्रेशर चुना गया। पार्टी का आयोजन सरस्वती और वंदना ने वीणा पुस्तक धारणी मां गायन से किया। यशपाल तथा सोवशी गोयल ने मंच संचालन किया।
सोनशी गोयल ने प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी... गीत गाकर वाहवाही बटोरी। ज्योति निपुजल ने भी दमदार गीत पेश किया। शिला, रजनी, मधुवाला, राके श, दीपक और नवजीत ने भी शानदार प्रस्तुति दी। ललिता ने भी अपने डांस से खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में जमा एक और जमा दो के विद्यार्थियों ने पेयर डांस किया। समारोह में जमा एक की छात्राओं ने कैट वाक भी किया। पार्टी में म्यूजिकल चेयर का भी आयोजन किया गया। अजय ने पंजाबी डांस कर सबका मनोरंजन किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में स्कूल के मुख्य प्रबंधक सुरेश कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिक्षक मान सिंह, योगराज, गोपाल, अंजलि, स्वाति, रीना और ऊषा मौजूद थीं।