कुल्लू। बंजार विस को स्थानीय प्रतिनिधित्व की मांग कर धरती पुत्र का नारा बुलंद करने वाले कांग्रेसियों के जन संपर्क अभियान से बंजार की फिजाओं में सियासी पारा चढ़ गया है। पूर्व मंत्री कर्ण सिंह की दिक्कतें बढ़ाने वाले बंजार कांग्रेसी जुंडली बनाकर इन दिनों घाटी के गांव-गांव निकल पड़े हैं।
चुनावी साल में कांग्रेस में छिड़ी अंदरूनी जंग क्या रंग लाएगी। यह तो वक्त बताएगा, लेकिन धरती पुत्र का नारा बुलंद करने वाले कांग्रेसी और पूर्व मंत्री कर्ण सिंह के अलग-अलग दौरों से बंजार की प्रचंड गर्मी में सियासी खिचड़ी पक गई है। पूर्व मंत्री कर्ण सिंह कई दिनों से अपने समर्थकों सहित घाटी के दौरे पर निकले हैं।
विधानसभा चुनाव में व्यावहारिक रूप से बंजार में रह रहे नेता को टिकट देने की मांग करने वाले कांग्रेस के प्रदेश डेलिगेट राम सिंह मियां, प्रवक्ता दलीप बिष्ट, चंद्र बल्व नेगी, निक्का भारती, चिरंजी लाल, ध्यान सिंह ठाकुर, आत्म चौहान, हरि सिंह ठाकुर और इंदु पटियाल जुंडली बनाकर घाटी के दौरे पर निकल चुके हैं।
विभिन्न इलाकों में जन संपर्क अभियान करते हुए उन्होंने शिकारी और बाहु में पहुंचकर सियासी तीर छोड़े। उक्त नेताओं ने एकजुट होते हुए हाईकमान से बंजार विस में व्यावहारिक रूप से रहने वाले नेताओं को ही टिकट देने की मांग की है। जनता के बीच जाकर जहां केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। वहीं, आगामी चुनाव बारे भी मंत्रणा की जा रही है। दलीप बिष्ट ने कहा कि बंजार घाटी में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस बार यहां भाजपा का सुपड़ा साफ होना तय है।
कांग्रेस में शामिल होने का दावा
कुल्लू। दौरे पर निकले कांग्रेस की इस जुंडली ने दावा किया है कि शिकारी और बाहु में कई लोगोें ने परिवार सहित कांग्रेस ज्वाइन की है। दलीप बिष्ट ने कहा कि इस दौरे के दौरान तांदी के तेजा सिंह, मोहर सिंह, निकु राम, उपेंद्र, चाहड़ी के दलीप सिंह, अंशु ठाकुर ने कांग्रेस ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि सभी ने हार पहनाकर इनका पार्टी ज्वाइन करने पर स्वागत किया।