काईस (कुल्लू)। गर्मियों का मौसम आते ही घाटी में पेयजल संकट बढ़ने लगा है। जल संकट का असर घाटी के ग्रामीणों पर नहीं बल्कि स्कूल के बच्चों पर भी पड़ने लगा है। काईस क्षेत्र में चल रहे प्राइमरी स्कूल गाहर में दस दिनों से बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल रहा। बच्चों को आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निहाल चंद दरोगा ने बताया कि स्कूल में पानी करीब दस दिनों से बंद चल रहा है। इससे मिड डे मिल के तहत खाना बनाने वाले वर्करों को काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। कमेटी सदस्य मीना देवी, सुरती देवी, लता देवी, चुन्नी लाल, सोहन लाल, रामदास, श्याम लाल और डिणे राम ने कहा है कि उन्होंने कई बार इस बारे आईपीएच विभाग के जेई को लिखित शिकायतपत्र सौंपा है। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उधर सहायक अधिशासी अभियंता विवेक हाजरी ने कहा कि अभी तक इस जल संकट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हाजरी ने कहा कि जल्द ही विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा।