बजौरा (कुल्लू)। वन एवं जनजातीय विकास मंत्री खीमी राम शर्मा ने कहा है कि लगभग 86 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना से पंचायत न्यूल के दुर्गम गांवों की पेयजल समस्या दूर हो जाएगी। इससे क्षेत्र की लगभग पांच हजार की आबादी को पर्याप्त पेयजल मिलेगा। वन मंत्री शुक्रवार को न्यूल में इस योजना के शिलान्यास और इसी पंचायत के दुर्गम गांव छवारा के स्तरोन्नत मिडिल स्कूल के विधिवत उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
खीमी राम ने कहा कि इस योजना से गांव न्यूल, शोघी, छवारा और सुजैनी के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि दुर्गम गांव छवारा के स्कूल को अब मिडिल स्कूल का दर्जा मिल जाने से क्षेत्र के बच्चों को काफी सुविधा होगी। पहले इन बच्चों को पांचवीं के बाद शिक्षा के लिए आठ किलोमीटर दूर न्यूल जाना पड़ता था। स्कूल भवन के लिए 10.60 लाख की धनराशि मंजूर की है। उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम गांवों के स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर अपग्रेड किया है। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवराज त्यागी, वन अरण्यपाल डा. पवनेश शर्मा, आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके शर्मा, कृषि उपनिदेशक ज्ञान ठाकुर, उद्यान उपनिदेशक बीएस राणा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।