मनाली/पतलीकूहल (कुल्लू)। उझीघाटी के शलीण गांव से सटे जंगल में देवदार के विशालकाय देवदार के पेड़ की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक कांगड़ा जिला के पालमपुर निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गददी समुदाय से संबंधित दोनों युवक हादसे के समय सोए हुए थे।
उन्होंने चराने के लिए लाई भेड़-बकरियाें को भी अपने पास ही जमा कर रखा था। लिहाजा तेज हवा के कारण उखड़े पेड़ की जद में आने से 23 भेड़-बकरियों भी मर गईं। पुलिस के मुताबिक शलीण के पास उड़ीपत्थर जंगल में दो युवकों की मौत को लेकर मामला दर्ज किया है। दोनों के शव उड़ीपत्थर जंगल में पेड़ के नीचे फंसे थे। उन्हें निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की शिनाख्त पालमपुर के खारदी गांव निवासी इंद्रजीत और पालमपुर के राख गांव निवासी सरणदास के रूप में हुई है। एएसपी संदीप धवल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल की बाकायदा विडियोग्राफी करवाई है। हादसे पर स्थानीय विधायक गोविंद ठाकुर ने शोक प्रकट किया है।