भुंतर (कुल्लू)। पीपलाआगे क्षेत्र में वीरवार देर शाम एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। परिजनों ने जहर निगलने का पता चलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। आत्महत्या का कारण 12वीं के परीक्षा परिणाम में पास न होना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार वीरवार शाम प्लस टू के छात्र पिपलाआगे निवासी अनु शर्मा ने जहर निगल लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया। लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। एएसपी संदीप धवल ने बताया परिजनों के बयान के आधार पर फिलहाल जमा दो में रिजल्ट ठीक न रहना आत्महत्या का कारण सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की छानबीन का जिम्मा हेड कांस्टेबल रजिद्र सिंह को सौंपा है।