कुल्लू। जेबीटी प्रशिक्षित बैच 2008-10 के प्रदेश महासचिव नरेश कुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग टीईटी की शर्त थोपकर जेबीटी प्रशिक्षितों को गुमराह कर रही है। प्रशिक्षितों का कहना है कि जब तक सरकार उन्हें नियुक्ति नहीं देती तब तक अनशन जारी रहेगा। कहा कि जेबीटी प्रशिक्षित 25 दिनों से जिला मुख्यालय कुल्लू में अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि आरईटी के तहत टीईटी लागू करना न्यायसंगत नहीं। इस बैच की अधिसूचना 2008 में निकल चुकी थी, जबकि आरटीई तो अप्रैल 2010 में लागू हुआ था। एक तरफ तो सरकार टीईटी का राग अलाप रही है दूसरी ओर इसी बैच के पांच प्रशिक्षितों को बिना टीईटी के नौकरी दे दी। अन्य प्रशिक्षितों पर टीईटी की शर्त थोप दी है। इससे 2300 प्रशिक्षितों का भविष्य अधर में लटक गया है। कुल्लू में हेमराज और मोहर सिंह वीरवार को क्रमिक अनशन और वीरेंद्र सिंह उनके समर्थन में बैठे।