कुल्लू। भुंतर-कुल्लू मार्ग की खस्ता हालत पर सड़क बहाल करो संघर्ष समिति ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। बुधवार को सड़क बहाल करो संघर्ष समिति ने पूर्व बागवानी मंत्री एवं समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में भुट्टि कालोनी से टिक्कर बावड़ी तक रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने प्रदेश सरकार और लोनिवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ठाकुर ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने और रैली निकालने तथा ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन नहीं जागा है। एक इंच सड़क की टायरिंग तक नहीं की गई। उन्होेंने कहा कि इस सड़क की खस्ताहालत से भुंतर से लेकर कुल्लू तक सभी लोगों का कारोबार ठप पड़ा है। दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क के धीमी निर्माण कार्य से लोग बुरी तरह परेशान हैं। पांच जून को टिक्कर बावड़ी से कुल्लू तक रैली निकाली जाएगी, यदि इसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा तो जिला मुख्यालय में प्रदर्शन होगा। सड़क की खस्ता हालत को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भजेंगे और पांच जून के बाद कुल्लू में दो घंटे का बंद करने की भी रणनीति बनाई जाएगी।
...वन मंत्री और लोनिवि पर साधा निशाना
पत्रकार वार्ता में पूर्व बागवानी मंत्री ने जिला की सड़कों की खस्ता हालत को लेकर वन मंत्री खीमीराम, विधायक गोविंद ठाकुर और प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोनिवि की लेट लतीफी और लापरवाही के कारण सैकड़ों दुकानदारों का कारोबार ठप हो गया है। लेकिन वन मंत्री को इसकी जरा भी चिंता नहीं। विधायक भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठ हैं। उन्होंने जिला की सड़कों की हालत सुधारने के लिए सभी लोगों से उनके आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।