पलचान (मनाली)। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रोहतांग के पास ब्यासनाला में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर रोज करीब दो हजार पर्यटक वाहन यहां पहुंच रहे हैं। इस कारण मनाली लेह मार्ग दिन के समय पूरी तरह वाहनों से भर जाता है। बर्फ देखने आने वाले पर्यटक कई घंटों तक जाम में उलझ कर रह जाते हैं। स्नो प्वाइंट पहुंचते ही उन्हें वापस मनाली का रुख करना पड़ता है।
इससे सैलानियों का घूमने का मजा किरकिरा हो रहा है। उन्हें यहां पर बर्फ पर सभी साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए समय कम पड़ रहा है। इसके अलावा ब्यासनाला और मढ़ी में पर्यटकों के लिए शौचालय का बंदोबस्त नहीं है। शौचालय की व्यवस्था न होने से पर्यटन स्थल में गंदगी फैल रही है। प्रशासन अभी पोर्टेबल शौचालय की व्यवस्था नहीं कर सका है।
ब्यासनाला में ढाबा चलाने वाले जगदीश राणा, ऐलू राम और उत्तम चंद ने बताया कि ट्रैफिक जाम और शौचालय न होने के कारण पर्यटक स्नो प्वाइंट से जल्दी ही मनाली की ओर वापस लौट जाते हैं। एसडीएम एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी बलबीर ठाकुर ने बताया कि ब्यासनाला और मढ़ी में शीघ्र पार्किंग स्थलों का निर्माण होगा। इसमें करीब 1200 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। शौचालयों की समस्या भी शीघ्र हल की जाएगी।