कुल्लू। रोहड़ू के एसडीएम के यहां निकटवर्ती गांव बैंची स्थित घर में चोरों ने सेंध लगाकर 66 हजार से अधिक की नकदी उड़ा ली। पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कुल्लू थाने में शिकायत दर्ज करवाकर रोहड़ू के एसडीएम मीनू राम ने बताया कि बीते दिन उन्हें अपनी पत्नी से इस वारदात की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पाया कि अज्ञात चोर उनके घर से लगभग 40 हजार रुपये और 484 अमेरिकी डालर चुरा ले गए हैं। शिकायत मिलते ही कुल्लू पुलिस ने चोरों को दबोचने के लिए अभियान छेड़ दिया है। इस मामले की जांच कुल्लू थाने के एएसआई मोहन लाल कर रहे हैं। मोहन लाल ने कहा कि शीघ्र ही चोरों को दबोच लिया जाएगा।
बठाहड़ में एचआरटीसी चालक को पीटा
कुल्लू। तीर्थन घाटी के गांव बठाहड़ में एक कार सवार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राईवर की पिटाई कर दी। ड्राईवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एचआरटीसी कुल्लू डिपो के ड्राइवर बीरी सिंह निवासी गांव सियून तहसील पधर जिला मंडी ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े सात बजे वह बठाहड़ बस स्टॉप पर गाड़ी मोड़ रहे थे। इसी दौरान एक आल्टो कार नंबर एचपी 01 के 1854 वहां पहुंची और उसमें सवार एक व्यक्ति ने वहां उतरकर एचआरटीसी के ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच बंजार थाने के हेड कांस्टेबल पुने राम कर रहे हैं।