बंजार (कुल्लू)। औट-लुहरी सड़क-11 को एनएच बनाने की अधिसूचना जारी होने के बाद बंजार के लोगों ने बाईपास बनाने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि उपमंडल बंजार की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है। आलम यह है कि यहां से लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल है। बडे़ वाहनों की लगातार आवाजाही से स्कूली बच्चों का सड़क पार करना खतरनाक हो गया है।
नगर पंचायत बंजार में सात वार्ड हैं। दो सरकारी प्राइमरी स्कूल और मिडिल, हाई तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। इसके अलावा मुख्य बाजार में 6 प्राइवेट स्कूल भी हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए बंजार में वाईपास बनाने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्य किशन ठाकुर, भोपाल ठाकु र, ओमप्रकाश, मिनादी ठाकुर, सुनील भारद्वाज, मीना देवी, उपप्रधान प्रेम सिंह नेगी, प्रधान दयाचंती, उपप्रधान हीरा सिंह, प्रधान कांता नेगी और उपप्रधान भगत राम ने कहा कि बच्चोें की सुरक्षा के लिए जल्द बाईपास बनाना चाहिए।