बंजार (कुल्लू)। घाटी में इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ने से कुछ लोग पानी की पाइपों को तोड़ कर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। आईपीएच के सहायक अभियंता प्रकाश भारद्वाज ने लोगों से पेयजल का दुरुपयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि लोग अपना स्वार्थ न समझे तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यदि लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो विभाग के रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। विभाग के कर्मचारी उस स्थान पर पानी की समस्या को सही तरीके से हल करेंगे। उन्होेंने बताया कि गर्मी बढ़ते ही सभी क्षेत्रों में आईपीएच विभाग के कर्मचारी तैनात हैं। कुछ लोग बेकार में ही विभाग की पाइपों को तोड़ रहे हैं और बेकार के अनापशनाप ब्यान कर रहे है। उन्होंने कहा कि यादि किसी व्यक्ति को पानी की समस्या है तो वे शिकायत कर सकते हैं। लोग पानी की समस्या को लेकर शिकायत तथा सुझाव कार्यालय में दे सकते हैं।