भुंतर (कुल्लू)। गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम धीमा होने से वाहन चालकों में खासी नाराजगी है। अभी तक करीब 45 सौ गाड़ियों को ही नंबर प्लेट लग पाई हैं। दो हजार के करीब फार्म लंबित पड़े हैं। लोगों को एक महीने का समय दिया जा रहा है लेकिन तय समय पर भी गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं लग रही। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 15 जून तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के काम में जुटी फर्म के पास पर्याप्त प्लेट नहीं हैं। लिहाजा, काम लटका है। एसडीओ और आरटीओ आफिस को मिलाकर कुल्लू में करीब 35 हजार गाड़ियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी हैं। वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। कुल्लू में नंबर प्लेट लगाने को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। फर्म के पास कार की नंबर प्लेट खत्म हो चुकी है। वाहन चालक सुरेश, मोहन, राजकुमार और श्याम सुंदर ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए उन्हें कई चक्कर काटने पड़ रहे है। दिल्ली की फर्म के कुल्लू में प्रभारी नितिन ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी के कारण काम प्रभावित हुआ है। जल्द ही नंबर प्लेट की कमी को पूरा किया जाएगा।
एसडीएम विनय धीमान ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर लगाने वाली फर्म के पास सफेद प्लेटों की सप्लाई नहीं आ रही। दो दिनों से कार्य प्रभावित है। सप्लाई आते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।