पतलीकूहल (कुल्लू)। पेट्रोल के दामों में की गई साढ़े सात रुपये की वृद्धि पर मनाली मंडल का भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र हो गया है। वीरवार को यहां पतलीकूहल में युवा मोर्चा ने जोरदार रैली निकाली तथा यूपीए सरकार का पुतला फूंका। मंडल महामंत्री रिमन सिंह और उपाध्याय नीतिश की अगुवाई में रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर भाजपा के मनाली मंडल के अध्यक्ष विशेष तौर पर उपस्थित रहे। खास बात यह है कि रैली में हिम आंचल टैक्सी यूनियन मनाली की पतलीकूहल शाखा और स्थानीय आटो यूनियन ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसके बाद सभी पतलीकूहल चौक पर इकट्ठा हो गए। भाजयूमो महामंत्री रिमन सिंह, नीतिश उपाध्याय और बालमकुंद राणा ने यूपीए सरकार की नीतियों पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रहे लोगाें की दिक्कतें इस कारण और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ाए गए दामों को कम न किया गया तो वे सड़क पर उतर कर विरोध करेगें। चक्का जाम की योजना भी बनाई जा रही है। टैक्सी यूनियन के आफिस इंचार्ज राकेश नुकरपा ने कहा कि तीन सालों में पेट्रोल के दाम 40 से बढ़कर लगभग दोगुना 76 रुपये हो गए हैं। आखिर सरकार कर क्या रही है। इस मौके पर भाजपा, भाजयुमो, टैक्सी यूनियन और आटो यूनियन जैसे संगठनों के कई लोग शामिल रहे।