कुल्लू। जिला कुल्लू इंटक के उपाध्यक्ष बीआर धीमान ने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होेंने कहा सीपीएस वाले कर्मचारियों का 10 फीसदी कटा हुआ धन कंपनी में जमा करवाकर सरकार मजदूरों और कर्मचारियों का वित्तीय शोषण कर रही है। कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 10 फीसदी सीपीएस भी विभाग ने ज्वाइनिंग डेट से नहीं काटा। यह इन कर्मचारियों के साथ अन्याय है। इस कारण कर्मचारियों को वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है।
जिला उपाध्यक्ष बीआर धीमान ने प्रथम मंडल और द्वितीय मंडल के अधिशासी अभियंताओं तथा सरकार से अनुरोध किया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सीपीएस की अंतिम अदायगी 20 दिन के भीतर नहीं की तो इंटक की जिला इकाई सरकार और विभाग का घेराव करेगी।