कुल्लू। जिला स्तरीय फुटबाल स्पर्धा 7 से 12 जून तक कुल्लू के ढालपुर
मैदान में करवाई जाएगी। इस सिलसिले में जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में रूपरेखा तय की गई। सीनियर वर्ग के साथ ही अंडर-16 और अंडर-18 तथा स्कूली छात्राओं के लिए भी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं करवाने का निर्णय लिया गया। जिला फुटबाल संघ के महासचिव एवं हिमाचल फुटबाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह जंबाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें छह जून तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा सकती हैं।
उन्होंने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने शिक्षण संस्थानों के फुटबाल खिलाड़ियों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करें। जंबाल ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के दौरान जिला की अंडर-16 और अंडर-18 टीमों का चयन भी किया जाएगा। चयन समिति में अंशुल गोस्वामी, गौरव भारद्वाज, निरंजन जंबाल, सोहन सिंह, पवन ठाकुर, अलैक्स और रविंद्र ठाकुर को शामिल किया है। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर 27 मई को शाम साढ़े पांच बजे राम सिंह की अध्यक्षता में जिला फुटबाल संघ की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। बताया कि प्रदेश स्तरीय रेफरी टेस्ट के लिए इच्छुक खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंपायरिंग का मौका दिया जाएगा। इन रेफरियों की सूची प्रदेश फुटबाल संघ को भेजी जाएगी।