कुल्लू। हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि जिन पेंशनरों ने तीस-चालीस साल हिमाचल के विकास में लगाए वे आज सड़क पर हैं। उन्होंने कहा कि संघ ने छह जिलों में विरोध प्रदर्शनों, धरनों तथा रैलियों का आयोजन किया। लेकिन सरकार इससे बेखबर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चुनावी घोषणा पत्र की क्रम संख्या - 8 पर यह वायदा किया था कि सत्ता में आने पर पेंशनरों को पंजाब के समकक्ष सभी आर्थिक लाभ दिए जाएंगे। सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री अपना चुनावी वायदा भूल गए हैं।
पेशनरों को पंजाब के समान लाभ देने पर मात्र 8-9 करोड़ मासिक खर्च आना है। इसे वर्तमान बजट से वहन किया जा सकता है। संघ के प्रदेश महासचिव ने कहा कि पेंशनरों का मुुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे पेशनरों को ज्यादा देर तक सड़कों पर आने को मजबूर न करें। उन्होंने मांग की कि इसी माह पंजाब के समकक्ष सभी वित्तीय लाभ तथा एचआरटीसी और एचपीबीई पेंशनरों को सरकारी पेंशनरों के बराबर सभी लाभ देने की घोषणा की जाए।