कुल्लू। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार इन दिनों कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोकगीतों और नाटकों के माध्यम से दे रहे हैं। इस विशेष अभियान के तीसरे दिन बुधवार को इन कलाकारों ने मणिकर्ण और जरी में लोगों को जागरूक किया।
लघु नाटक ‘कुछ तो लाभ उठाएं’ का मंचन करके कलाकारों ने लोगों को कई कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। समूह गान ‘सबसे ऊपर हिमाचल, देश का गौरव हिमाचल’ पेश करके प्रदेश सरकार की सवा चार वर्ष की उपलब्धियों का बखान किया। मणिकर्ण और जरी में इन प्रस्तुतियों से स्थानीय लोगों ने मनोरंजन के साथ विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां हासिल की। इस अवसर पर विभाग के नाट्य निरीक्षक घनश्याम शर्मा के अलावा दलीप कुमार, रमेश कुमार, तीर्थ राम, मानचंद, सुनील कुमार, वीना ठाकुर, रीना कुमारी और अन्य कलाकारों ने भी कार्यक्रम पेश किए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही पुस्तिकाओं और पोस्टरों तथा बैनरों के माध्यम से भी लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 24 को जल्लुग्रां, जां और 25 मई को खराहल घाटी के गांव तरांबली और चंसारी में भी इस तरह के कार्यक्रम होंगे।