कुल्लू। भुंतर-कुल्लू सड़क की खस्ता हालत को लेकर कांग्रेसी लामबंद होने लगे हैं। सोमवार को भुंतर शहर में रोष रैली निकालने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने पूर्व बागवानी मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर की अगुवाई में मंगलवार को डीसी कुल्लू प्रियतु मंडल को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर की अगुवाई में बैठक करने के बाद लोगों ने डीसी को सड़क की खस्ता हालत से अवगत करवाया।
उन्होंने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। कहा कि सड़क हादसों को निमंत्रण दे रही है। पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम सरकार और लोनिवि को तीन दिन में सड़क की हालत सुधारने का समय दिया है। यदि तीन दिन में हालत न सुधरी तो धरने-प्रदर्शन का दौर शुरू किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश सरकार के नुमाइंदों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव होगा। पूर्व मंत्री ने बताया कि सड़क का कार्य जनवरी से शुरू हुआ है और यह कार्य धीमी गति से चल रहा है। इससे भुंतर शहर और शमशी के दुकानदारों का कारोबार ठप हो गया है। दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर के साथ किशन ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, भगवान सिंह बौद्ध, प्रेमलाल, भुवनेश्वर सिंह और सुंदर सिंह बौद्ध समेत दर्जनों लोग शामिल थे।