कुल्लू। सूत्रधार कला संगम की 35वीं वर्षगांठ पर कुल्लू में स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में विभिन्न प्रतियोगिताएं हाेंगी। संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित सूत्रधार कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे चरचा की गई।
इस साल 19 से 21 जून तक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में यह प्रतियोगिताएं होंगी। उत्सव में लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, समूह नृत्य, समूहगान, मूक अभिनय, वाद्यवृंद, लोकगीत, फिल्मी गीत, फैंसी ड्रेस और चित्रकला स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। संस्था के महासचिव श्याम सुंदर ने बताया कि इस आयोजन के लिए पाठशालाओं को प्रतियोगिता की नियमावली और पत्र भेज दिए हैं। स्कूलों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 25 मई तक अपनी पुष्टि करवानी होगी।
बैठक में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, वित्त सचिव विजय गोयल, सचिव राजेश शानू, मोनिका सागर, संगीत प्रभारी प्रदीप कपूर, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, संगीत अकादमी के प्राचार्य विद्यासागर शर्मा के अलावा वरिष्ठ सदस्य सुबोध सूद, वीरेंद्र शर्मा, जोगिंद्र ठाकुर और प्रमोद मौजूद रहे।