नग्गर (कुल्लू)। अंतरराष्ट्रीय रोरिख मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर के प्रदर्शनी हाल में प्रसिद्ध छायाकार राहुल सूद केे छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन कुल्लू नप के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने रिबन काट कर किया। प्रदर्शनी में कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति के लैंड स्केप के 60 चित्रों को प्रदर्शित किया है। यह सभी फोटो पिछले दस सालों के दौरान लिए गए हैं।
छायाकार राहुल सूद ने बताया कि प्रदर्शनी को द ग्रेट बियोड का नाम दिया है। सभी फोटो कड़ी मेहनत का नतीजा हैं। उन्होंने ट्रस्ट की निदेशिका डाक्टर आलेना आदमकोवा का प्रदर्शनी के लिए आभार भी जताया। कहा कि इन्हीं के प्रयासों से आज वे छायाचित्रों को प्रदर्शित कर पाए हैं।
ट्रस्ट की निदेशिका ने बताया कि ट्रस्ट कला प्रेमियों के उत्थान के लिए इस तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन करती रहती है। ट्रस्ट की ओर से अब तक 116 प्रदर्शनियां लगाई जा चुकी हैं। इस मौके पर हेलेना आर्ट कालेज रोरिख के प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा, रूस की प्रसिद्ध चित्रकार दारिया रालदूगीना, विद्या सागर शर्मा समेत आर्ट कालेज के बच्चों ने भी भाग लिया।