भुंतर (कुल्लू)। कुल्लू-भुंतर मार्ग की खस्ता हालत को लेकर अब क्षेत्र की जनता का गुस्सा फूटने लगा है। पूर्व बागवानी मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर की अगुवाई में सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने रोष निकाली। रैली में नगर पंचायत भुंतर के पार्षदों समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
पूर्व बागवानी मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर ने कहा कि भुंतर शहर की सड़क को सात जनवरी को उखाड़ा गया। लेकिन अभी तक इस पर तारकोल नहीं बिछ पाया है। इसकी हालत बहुत दयनीय हो चुकी है। इससे शहर के व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। सारी धूल दुकानों पर पड़ने से सामान भी खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग को चेताने के लिए सोमवार को केवल सांकेतिक जुलूस निकाल गया है। यदि फिर भी सड़कों की हालत न सुधरी तो धरना-प्रदर्शनों का दौर शुरू किया जाएगा। रैली के दौरान ठाकुर सत्य प्रकाश ने कहा कि भुंतर से लेकर कुल्लू तक सड़क की हालत बेहद खराब है। इस कारण अक्सर हादसों की आशंका लगी रहती है। तीन दिन के भीतर यदि इस सड़क का काम युद्ध स्तर पर शुरू नहीं किया गया तो प्रदेश सरकार और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इसके लिए शमशी में सोमवार शाम विश्वकर्मा मंदिर में बैठक कर रणनीति तय की गई। प्रदर्शन में नगर पंचायत भुंतर के पार्षद भुवनेश्वर सिंह और जस्पाल सिंह जस्सी, नपं भुंतर के पूर्व उपप्रधान सुंदर सिंह बौद्ध , हेम लता ठाकुर, इशरा ठाकुर, हीरा लाल कौशल, बलवीर बावा, भगवान सिंह, डा. जगत राम, आदर्श जैन, रविंद्र कौंडल, रेलू राम ठाकुर, अमर सिंह बौद्ध, जीवन सिंह ठाकुर, इशरा ठाकुर, आशा ठाकुर, प्रेम नाथ, खेमचंद शर्मा, नीरत राम, तोत राम, देवराज शर्मा, लोबजंग बौद्ध, मनोज शर्मा, प्रेम चंद, बेलूराम ठाकुर, बदलेव ठाकुर, दोतराम राणा, नरेंद्र, ओमचंद ठाकुर, कर्ण सिंह बौद्ध, अमर सिंह छौमेल, सोनू बौद्ध, नौमी राम, सुखदास नैय्यर, संजय पठानिया, मोहिंद्र सिंह, हीरालाल, रोहित ठाकुर, सेवत राम, बिशन दास, कमल कुमार, हेम सिंह राणा, तरसेम सिंह, पूर्व बीडीसी चेयरमैन शशि पाल शर्मा और पूर्व जिला परिषद सदस्य किशन ठाकुर मौजूद थे।