सैंज (कुल्लू)। देव भृमि कुल्लू में पैसा डबल करने और लाटरी के झांसे में आकर लोग करोड़ाें रुपये लुटा चुके हैं। ठगी-ठोरी करने वालों के झांसे में आकर लोग अपनी जीवन भर की जमा पूंजी गवां रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में सैंज के घरशाला में लाटरी निकलने के नाम पर एक शख्स ठगी का शिकार हो गया। मोबाइल पर आई काल के बाद युवक ने बैंक अकाउंट में एक लाख तीन सौ रुपये डाल दिए, किंतु इनाम कोई नहीं मिला। युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज क्षेत्र के गरशाला निवासी तेजा सिंह को करीब तीन दिन पहले मोबाइल फोन पर लाटरी निकले की सूचना मिली। तीन अलग-अलग नंबर से काल कर उसे बताया गया कि उसे 25 लाख नकद लाटरी निकली है। इसके अलावा उसे एक लग्जरी कार भी दी जाएगी। इसे प्राप्त करने के लिए उसे एक बैंक खाते में 15,300 रुपये जमा करने के लिए कहा गया।
इसके बाद उसने फिर से तीन बार 25000, 10000, 25000 रुपये बैक खाते में जमा करने को कहा गया। उसने एसबीआई बैंक की शाखा सैंज से इस दौरान कुल मिलाकर चार बार करीब एक लाख तीन सौ रुपये जमा करवा दिए। अब पैसे खाते में डिपोजिट होते ही तीनों मोबाइल नंबर वाले फोन बंद हो गए हैं। एएसपी संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 420, 120 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी ने लोगों से आग्रह किया है इस तरह के फोन से लोग बच कर रहे।